शिवपुरी|पत्नी संग चलने के लिए राजी नहीं हो रही है। गुस्से में आकर युवक ने इल्ली मारने वाली दवा पी ली। पुरुषोत्तम आदिवासी निवासी बदरवास ने मंगलवार को इल्ली मारने वाली दवा निगल ली। इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। इलाज के बाद पुरुषोत्तम की हालत में सुधार है। पुरुषोत्तम का कहना है कि पत्नी संग जाने के लिए तैयार नहीं है। दो से तीन साल के दो बच्चों की भी मेरे पास छोड़ रखा है। मंगलवार की सुबह फिर से घर चलने की बात कही, फिर भी साफ मना कर दिया। नाराज होकर मेंे जहर पी लिया।
Be First to Comment