Press "Enter" to skip to content

साहब…! पूर्व मंत्री के करीबी होने के कारण पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई / Shivpuri News

 

शिवपुरी। मनीष जैन पुत्र ओमप्रकाश जैन ने बताया कि उसने लेमन आर ओ वाटर प्लांट से पानी की बोतलें लेकर नगर में उपभोक्ताओं को पहुंचाने का कार्य अपने तीन लोडिंग वाहनों के माध्यम से वर्ष 2017 से करता आ रहा था लेमन वाटर प्लांट के स्वामी महेंद्र गोयल व उनका पुत्र तनुज गोयल है। इन लोगों से पानी की बोतल देने का अनुबंध 3 रुपए में तय किया था। इसके बदले उक्त लोगों ने मेरे पिता ओमप्रकाश जैन के दो कोरे हस्ताक्षर युक्त चैक के अतिरिक्त पिता की फर्म जैन रफ्रीजरेशन व मेरी फर्म यश ग्रेवरीज के दो कोरे लेटर है हस्ताक्षर करवाकर रख लिए थे। इसके बाद काम शुरू किया और हर माह इमानदारी के साथ काम किया। लेकिन सइके बाद आरो प्लांट पर रखे हुएतीनों वाहनों का अपने कब्जे में लेकर रवि झा व टिंकल कबाड़ीको इंड्रस्टियलएरिया गुना नाका शिवपुरी में बेचकर खुर्दबुर्दकर दिया। मामले को लेकर देहात थाना में शिकायत दर्ज करने के लिए गुहार भी लगाई लेकिन उक्त व्यक्त प्रभावशाली है इसलिए उसका केस दर्ज नहीं किया गया। मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक को शिकायत की जिस पर पुलिस ने महेंद्र गोयल, तनुज गोयल, टिंकल व रवि झा क खिलाफ केस दर्ज किया गया लेकिन आरोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि उक्त लोगों के गुना निवासी पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल से संबंध है जिस कारण पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही। मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आरोपितों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

बनारस से आए साड़ी व्यापारी जुल्फिकार अली ने बताया कि फेब में यहां साडी, सूट, शॉल और स्टॉल उपलब्ध है साडियां बेहतर दाम में दी जा रही है साथ ही कलर कॉम्बिनेशन भी ट्रेंड के हिसाब से मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि बनारस के ही धागे से निर्मित एक साड़ी को बनाने में तीन से चार महीने का समय लगता है। दो कारीगर मिलकर एक साड़ी बनाते हैं।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: