शिवपुरी। मड़ीखेड़ा प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डैम में पानी आने से पहले ही उसे 4 मीटर तक खाली कर दिया। अब अधिकारी अपनी लापरवाही को छिपाने में लगे हुए हैं। जिले के करेरा व नरवर क्षेत्र के जो गांव डूब क्षेत्र में आए उसकी वजह रही कि मड़ीखेड़ा डैम के एक साथ पूरे गेट खोल देना। शुक्रवार को गुना व अशोकनगर में हुई बारिश के चलते डम प्रबंधन को फ्लड आने की आशंका थी, जिसके चलते उन्होंने डैम इतना अधिक खााली कर दिया कि अमोला का पुराना पुल नजर आने लगा। शनिवार तक डैम में पानी नहीं आया और डैम जिसका लेबर 346.25 मीटर है उसे खाली करके 341 मीटर तक कम कर दिया।
शुक्रवार को दिन में गुना व अशाोकनगर में हुई बारिश को देखते हुए मड़ीखेड़ा डैम प्रबंधन अलर्ट हो गया और डैम के आठ गेट खोलकर पानी खाली करना शुरू कर दिया। िस्थति यह बनी की शनिवार की शाम तक पानी डैम में नहीं पहुंचा तथा गेट खोलकर रिलीज किए जाने से डैम का लेबर 5 मीटर तक घट गया और अमोला का पुराना पुल जो डैम का लेबर फल होने पर पूरी तरह से छिप जाता है वो दिखाई देने लगा। मामले को लेकर ईई मड़ीखेड़ा डैम एसके अग्रवाल का कहना है कि अभी डैम का लेबर 341 मीटर तक आ गया है। गुना व अशोकनगर में हुई बारिश का पानी अभी डैम में आएगा तो उससे लेबर पूरा हो जाएगा।
Be First to Comment