शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां गांधी पार्क के पास महिला अनिता जैन का मोबाइल दो बदमाश लूटकर भाग गए थे। मामले को लेकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना के मात्र दो घंटे के भीतर ही आरोपितों को दबोच लिया गया।
थाना प्रभारी बादामसिंह यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांधी पार्क के पास से दो लोग एक महिला का मोबाइल लूटकर भाग गए। मामले की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जहां कार्रवाई के निर्देश मिलने पर जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान आरोपितों के बारे में जानकारी लगी पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम अभिषेक व अंकित कुशवाह निवासी नीलगर चौराहा का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कुलदीप सगर, खंडेराव धाकड़, जगदीश रावत, जागेंद्र रावत एवं आरक्षक रामजी पाराशर की विशेष भूमिका रही।
Be First to Comment