शिवपुरी। शिवपुरी जिले में ग्वालियर रोड पर मजिस्ट्रेट कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य के दौरान यह कॉलोनी चोरों के निशाने पर आ गई है। आए दिन निर्माणाधीन मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चोरियां हो रही है। इन चोरियों से कार्य कर रहे ठेकेदार परेशान हो गए हैं। पहले कॉलोनी में चोरों ने मोटर को चुरा लिया था। इस घटना को कुछ ही समय बीता होगा कि चोर यहां से बिजली की केबिल चुरा ले गए। मामले को लेकर ठेकेदार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Be First to Comment