तालाब से निकलकर शहर में आ रहे मगरमच्छ लोग पकड़कर ले रहे सेल्फी
शिवपुरी। जिले में रविवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है वहीं जिले की नदिया सहित नाले व तालाब भी पानी से लवालव होकर ओवरफ्लो हो गए हैं। अब इन तालाबों से निकलकर मगरमच्छ शहर की सड़कों व घरों में आ रहे हैं जिन्हें शहर के लोग पकड़कर सेल्फी ले रहे हैं। यहां बता दें कि पुरानी शिवपुरी में एक बड़ा मगरमच्छ निकला जिसे लोगों ने पकड़ कर उसका मुंह रस्सी से बांध दिया और इसके लेकर घूमे व सेल्फी ली। सेल्फी व वीडियो सोशल साइड पर वायरल हुए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। वहीं अब तालाबों में मगरमच्छ घूमते लोगों को दिखाई दे रहे हैं। यहां भुजरिया तालाब व जाधव सागर ऐसे हैं जहां मगरमच्छों की संख्या अधिक है।
Be First to Comment