Press "Enter" to skip to content

उफनती नदी में ट्यूब के सहारे पहुंच ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मियों ने किया सुधार कार्य, मड़ीखेड़ा डेम से बिजली बनना शुरू / Shivpuri News

शिवपुरी। गत 3 अगस्त को शिवपुरी दतिया ग्वालियर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के बाद आई भीषण बाढ़ की विभीषिका में तबाह हुई अति उच्च दाब लाइने और टावर को बेहद दुर्गम और दुरूह परिस्थितियों में पुनर्स्थापित कर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने एक असाधारण सुधार कार्य किया है । मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने बताया कि बाढ़ के बाद से ही बंद अटल सागर डैम में स्थापित

मणिखेड़ा जल विद्युत संयंत्र से आज पुनः उत्पादन प्रारंभ होकर पुनर्स्थापित 132 केवी मणिखेड़ा करैरा अति उच्च दाब लाइन से मध्य प्रदेश को बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो गई है उल्लेखनीय है कि अतिवृष्टि और बाढ़ में करीब 45 किलोमीटर मणिखेड़ा करेरा लाइन के दोनों सर्किटों का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण जल विघुत उत्पादन बंद था अटल सागर डैम से तकरीबन 3 किलोमीटर पहले मणिखेड़ा ग्राम में 134 से 137 लोकेशन तक के टावर बुरी तरह प्रभावित थे लगातार बारिश बाढ़ और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण स्थल पर पहुंचना अत्यंत कठिन हो गया थाए इस विषम परिस्थिति में अति उच्च दाब मेंटेनेंस के मुख्य अभियंता इंजीनियर एस एस बघेल और अधीक्षण अभियंता इंजीनियर श्री एन पी गुप्ता ने स्थल पर स्टाफ को पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग के स्टीमर का उपयोग करने की योजना बनाई जिसके सहारे क्षतिग्रस्त लोकेशन के पास तक पहुंचा जा सकेए पर इसके पहले उफनती सिंध नदी जिसमें नाव चलाना भी कठिन था उसको ट्यूब के सहारे पार कर लाइन स्टाफ श्री रामदास राय और श्री लेख राम ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना टावर तक पहुंचे और उन्होंने साइट की स्थिति मोबाइल के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाई जिससे सुधार कार्य का आंकलन हो सका।

स्थिति इतनी भयावह थी की साइट पर न ट्रैक्टर जा सकता था ना जेसीबी इस क्षेत्र में इतनी कीचड़ थी कि पैदल चलना भी असंभव हो रहा था।

मणिखेड़ा ग्राम के पास चार टावर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गये तथा कुछ टावर उखड़ कर दर्जनों मीटर दूर चले गए थे जिसमें एक टावर करीब 60 मीटर दूर पाया गया तथा 12 टावरों की नींव सुधारी गई सभी कार्य बिना यांत्रिक मशीनों के हाथों द्वारा ठीक किए गए यहां तक कि टावर के भारी भारी पार्टस भी करीब 3 से 4 किलोमीटर पैदल हाथों के सहारे सुधार स्थल पर पहुंचाए गए इन लोकेशनों पर करीब 5 किलोमीटर कंडक्टर जो बेहद वजनी होता हैए का अधिकांश हिस्सा भी हाथों के सहारे बदला गया।

मध्य प्रदेश की ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किए गए इस अदम्य साहस के कार्य के कारण ही इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: