शिवपुरी प्रवास पर आए प्रांतपाल के साथ बाढ़ पीडि़त ग्राम में पहुंचकर बांटी 250 राशन किट व अन्य जरूरती सामग्री
शिवपुरी-बता दें कि पिछले दिनों शिवपुरी ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जल आपदा का सामना किया था जिसमे हजारो परिवारों का सबकुछ बाढ़ की चपेट मे आकर नष्ट हो गया इस आपदा की घड़ी मे लायंस क्लब इंटर नेशनल ने मानव सेवा के ध्येय को पूरा करते हुए प्रांतपाल लायन सुनील गोयल व् पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर के मार्गदर्शन मे बाढ़ पीडि़त ग्राम हरई मे करीब 250 सूखे राशन के किट कपड़े बर्तन आदि का वितरण विगत दिवस किया गया।
यहां लायन्स क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल ला.सुनील गोयल एवं पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर के मार्गदर्शन में लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा अपने सेवाभावी कार्यों को गति प्रदान करते हुए प्राकृतिक बाढ़ आपदा से ग्रसित परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी मदद की गई और उन्हें जरूरत के अनुसार राशिन किट व अन्य जरूरती सामग्री प्रदान की गई। जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस बार बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा के रूप में कई परिवारों को बाढ़ का सामना करना पड़ा और इन हालातों को लेकर जब जानकारी लायन्स क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल ला.सुनील गोयल को लगी तो वह स्वयं शिवपुरी प्रवास पर आए और यहां पूर्व प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर के निर्देशन में प्रांतपाल के साथ मिलकर लायन्स क्लब सेन्ट्रल के साथियों के साथ मिलकर बाढ़ पीडि़त ग्रामों का भ्रमण किया व स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर क्लब की और से जेड सी लायन भारत त्रिवेदी सचिव लायन सुधांशु भार्गव, लायन राजीव भाटीया, लायन संजीव् गुप्ता, जेड सी पवन सिंघल आदि उपस्थित रहे। इससे पहले प्रांतपाल का एसपीएस स्कूल पर क्लब सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लायंस इंटरनेशनल और प्रांतपाल लायन सुनील गोयल के मार्गदर्शन मे किए गए इस सेवा कार्य के लिये लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा प्रांतपाल, पूर्व प्रांतपाल एवं अन्य लायंस क्लब साथियों के इस सहयोग के प्रति संस्था अध्यक्ष ला.विनोद शर्मा व सचिव सुधांशु भार्गव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Be First to Comment