Press "Enter" to skip to content

पोहरी से लापता 10 वीं की छात्रा मिली रेडलाइट एरिया में, देह व्यापार के लिए की मारपीट / Shivpuri News

शिवपुरी। पोहरी कस्बे से 3 दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग बच्ची की रेड लाइट एरिया में होने की सूचना रात्रि गश्त के दौरान SDOP पोहरी निरंजन राजपूत को प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक हेतु महिला उपनिरीक्षक प्रियंका पराशर एवं देहात थाना बल को साथ लेकर संबंधित एरिया की सर्चिंग की गई तो अप्रहत लड़की दस्तयाब हुई। जिसने पूछताछ में बताया कि मैं कक्षा 10वीं में पढ़ती हूँ स्कूल जाने को लेकर मम्मी से झगड़ा हो गया था और मैं लड़कर बस में बैठकर शिवपुरी बस स्टैंड आ गई। जहां पर मुझे प्रीति नाम की महिला मिली जिसने मुझसे बोला कि तुम हमारे घर चलो। हम तुम्हें अच्छे से रखेंगे और अच्छे कपड़े भी दिलवाएंगे। मैं उनके साथ उनके घर चली गई वहां एक दादी थी और गुंजन महिला मिली। वे मुझसे जबरदस्ती देह व्यापार करने की बोलने लगी और इसके बदले अच्छे पैसे देने की बात कही। मैंने मना किया तो मेरी मारपीट की और मुझे दिल्ली बेचने की योजना बनाने लगी। मुझे कहीं आने जाने नहीं दिया गया। उसके बाद पुलिस पहुंच गई। थाना पोहरी पुलिस ने नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर प्रीति, गुंजन और लौंगश्री बेड़िया पर धारा 363, 323, 368, 376, 342, 506 एवं देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!