शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम में रहने वाली दो नाबालिग जिसमें से एक की उम्र 12 साल एवं दूसरे की उम्र 11 साल थी 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी। मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर लापता नालिगों की तलाश शुरू की। जहां पुलिस को सूचना मिली कि लापता नाबालिग ग्राम ककरा श्योपुर रोड पर है जहां पुलिस पहुंची और नाबालिगों को बरामद किया।
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी पोहरी उनि. जितेन्द्र चंदेलिया, उनि. बलविंदर ढिल्लन, आर. देवरारज गुर्जर, अजय निखरा, दीपक राणा, चेतन राठौर, हरीशंकर, म.आर. दिव्या तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment