Press "Enter" to skip to content

बजरंगियों ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर, जयपुर से उड़ीसा कटने ले जाया जा रहा था मवेशियों को / Kolaras News

कोलारस। पडोरा पुल के पास शुक्रवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर में कटने के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों को मुक्त कराया। कंटेनर में मवेशियों को भरकर जयपुर से उडीसा ले जाया जा रहा था। कंटेनर को कोलारस पुलिस को सौंप दिया गया है। बजरंगियों ने पकड़े गए चालक छुट्टन मोहम्मद और रहीस खान निवासी टोंक से बात की तो उनका कहना था कि इस तरह से लोग समझ नहीं पाते हैं कि इसमें गौवंश हो सकता है। इसलिए इन्हें कंटेनर में कीमती सामान की तरह ले जाते हैं। यह गौवंश सिर्फ इस कारण से पकड़ में आ गया कि कंटेनर से गौवंश के रमहाने की आवाज किसी राहगीर ने सुन ली। उन्होंने बजरंगियों को फोन पर इसकी सूचना दे दी।

जब बजरंगियों ने इस कंटेनर को रुकवाया तो कंटेनर पर बैठे दो लोग वहां से भागने में सफल हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लोग संभवतः इन मवेशियों के सौदा करने वाले सौदागर रहे होंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

More from KolarasMore posts in Kolaras »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: