कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम देहरदा गणेश पर बीते रोज 2 बाइक सवार बदमाशाों ने नगर पंचायत के कर्मचारी की बाइक में टक्कर मारी फिर 12 हजार रुपए की लूट कर फरार हो गए। घटना में कर्मचारी की बाइक पर बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए। घायलों को खरैह सरपंच बंटी ने उपचार के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार कल्लू सोनी पुत्र रामस्वरूप सोनी उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 8 राई का मोहल्ला, पुरानी नगर पंचायत के पास कोलारस अपनी बाईक से अपने तीन बच्चे बंश सोनी 7 साल ,जानवी सोनी 10 साल और भारती सोनी 12 साल को मामा के यहां खरेह छोडने जा रहे थे। तभी देहरदा गणेश पर पीछे से आ रहे दो बदमाशों ने बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बदमाश कर्मचारी से 12 हजार रुपए लूटकर भाग गए। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment