
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में 31 मार्च की रात्रि 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसायकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन को भगा ले गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहरा में सिद्धबाबा स्थान के पास कैलाश धाकड़ अपने साथी दिनेश जाटव के साथ मोटरसायकल पर सवार होकर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसायकल मेें टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक कैलाश धाकड़ और दिनेश जाटव की मौत हो गई।
Be First to Comment