शिवपुरी। मुरैना का बदमाश कल्ली गुर्जर गैंग की आहर शिवपुरी जिले में सुनाई देने लगी है। गैंग ने नरवर थाना क्षेत्र के िस्थत रायपुर के जंगल से एक चरवाहे का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती मांगे और अगले दिन उसे छोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने ही पुलिस टीम ने जंगल में सर्चिंग शुरू क दी है और एसपी खुद जंगल में उतर गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविंद्र पुत्र जसवंत गुर्जर निवासी ग्राम पवा मंगलवार को रायपुर के जंगल में मवेशी चराने गया था। बताया जा रहा है कि यहां मुरैना के बदमाश कल्ली गुर्जर ने अपने साथियों के साथ आकर रविंद्र को अगवा कर लिया और परिजनों के सामने 50 हजार की फिरौती की मांग रख दी। लेकिन अगले दिन युवक को छोड़ दिया गया। अब पुलिस जंगल में सर्चिंग कर बदमाश की तलाश कर रही है।
Be First to Comment