शिवपुरी। शिवपुरी तहसील के ग्राम पंचायत ख्यावदाकला में इस समय अज्ञात बीमारी के चलते एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार है। बीमारी के चलते बुधवार को यहां पर एक महिला ममता जाटव की मौत हो गई।
ममता जाटव (उम्र 28 साल) की मृत्यु की बात उनके परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं यह बच्चे अनाथ हो गए हैं। इन बच्चों के नाम अर्जुन, करण और राज बताए गए हैं। इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर अज्ञात बीमारी के चलते एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण को बुखार आ रहा है । इस गांव में फैली बीमारी को लेकर स्वास्थ विभाग को सूचना देने के बाद भी यहां पर कोई टीम नहीं आई। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने और बीमार लोगों को अस्पताल भर्ती कराने की मांग की है।
Be First to Comment