शिवपुरी। खनियांधाना पुलिस ने गुरूवार को तीन सटोरियों को मय सट्टा की सामग्री व नकदी रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बस स्टेंट के पास कुछ सटोरिए सट्टे की लाइन ले रहे हैं वह 1 के 80 रुपए करने का लालच देकर लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस स्टेंड से सटोरियों की धकरपकड़ की यहां तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सटोरियों ने अपना नाम भगवत सिंह, हरि खां, छोटे बताया। सटोरियों के पास से सट्टा पची, डॉट, कॉपी व नकदी 10 हजार से ज्यादा बरामद किए।
Be First to Comment