Press "Enter" to skip to content

ग्रामीणों ने पत्थर खदान को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा दबंग लोग कर रहे खनन, दे रहे झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी / Shivpuri News

बमहारी में पत्थर का खनन जोरों पर

माफियाओं के आगे नमस्तक हैं प्रशासन

आखिर कार्रवाई से दूरी क्यों बना रखी हैं प्रशासन ने

बंदूको एवं लट्ठों की दम पर कर रहे उत्खनन

ग्रामीणों को कुछ होता हैं तो आखिर कौन होगा जिम्मेदार

कहीं माफियाओं के कारण ग्रामीण पलायन के लिए न हो जाएं मजबूर

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा दबंग लोग कर रहे खनन, दे रहे झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी

शिबपुरी। बम्हारी क्षेत्र में रहने बाले ग्रामीण गुर्जर ने बताया कि दबंग लोग पत्थर का खनन कर रहे हैं। जब खनन करने से मना किया जाता है जो परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौंज कर झूठे मामले में फसाने की धमकी दी जाती है। खदान पर जण्डेल गुर्जर निवासी लखनगवां व इनके साथी अशोक पंडित निवासी सुभाषपुरा अवैध रूप से खनन कर रहे हैं जिसके बारे में पहली भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इनके साथ मोहरसिंह गुर्जर पुत्र रामचरण, भानू गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, हरनाम, लोकेंद्र, ओमकार गुर्जर, जसरथ पटेल, कोमलसिंह व अन्य लोग अवैध रूप से उत्खनन का कार्य कर रहे हैं। उत्खनन की उसने मोबाइल से वीडियो बनाई थी जब उक्त लोगों को इस बारे में पता चला तो वह हमारे घर पर लाठी, लुहांगी, बंदूक, कट्टा, फर्शा आदि लेकर आए औैर गाली-गलौंज करने लगे वहीं भानू गुर्जर ने बंदूक से फायर किया जिसमें घर वाले बाल-बाल बच गए। मामले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम डर की वजह से रह भी नहीं पा रहे हैं अत: मामले में उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की जाती हैं या कोई बड़ी घटना का इंतज़ार प्रशासन करता हैं ,कहीं खूनी संघर्ष में न बदल जाए बमहारी ,न हो जाएं कोई अप्रिय घटना ,ग्रामीणों में हैं दहसत का माहौल

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!