करैरा। करैरा थाना क्षेत्र के तहत हाइवे रोड पर िस्थत एक गोदाम में चोराें ने सेंध लगा दी। चोर यहां से कई कीमती सामान चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मचंद्र पुत्र बाबूलाल जैन निवासी नई तहसील के सामने करैरा ने बताया कि उनका हाइवे रोड करैरा पर माल गोदाम है। बीते रोज जब वह अपने गोदाम पर गए तो पता चला कि गोदाम से दो बैटरी, चार ट्रेक्टर की हैडलाईट व चार फिल्टर चोरी हो गए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment