
करैरा / करैरा के खैराई गांव में जमीन विवाद के चलते चार
लोगों ने चाचा-भतीजे पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में भतीजे
को गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया है। पुलिस ने केस
दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी
के मुताबिक चाचा चंदन (30) पुत्र हरप्रसाद चिड़ार निवासी खैराई व भतीजे भरत
चिड़ार का गांव के ही मायाराम प्रजापति, श्रीराम, विजय प्रजापति और मनोज
से जमीन विवाद के चलते मंगलवार की शाम 7 बजे झगड़ा हो गया।
चारों
ने मिलकर चाचा-भतीजे पर लाठी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सिर
में गंभीर चोट लगने पर भरत चिड़ार को करैरा से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर
किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित एससी-एसटी एक्ट के
तहत मुकदमा दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
Be First to Comment