शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जनपद पंचायत करैरा में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। भर्ती कैंप में 123 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं सूरज माली ने 31 युवाओं का चयन किया।
उक्त भर्ती कैम्प जनपद पंचायत सीईओ मनीषा चतुर्वेदी एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक तृप्ति राय, विकाखण्ड प्रबंधक श्री सुमित गुप्ता एवं आजीविका मिशन टीम के रामनारायण पटेल, नीरज सिंह बघेल, नरेंद्र कुमार लोधी के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ। इस भर्ती कैम्प में चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा।
Be First to Comment