Press "Enter" to skip to content

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से राधिकामोहन महाराज ने की अनापैचारिक चर्चा / Shivpuri News

मप्र उप चुनाव में दल-बदलुओं को लेकर गंगाजल छिड़काव को लेकर सुर्खियों में आए थे महाराज

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के उप चुनावों में गंगा जल छिड़कर कर कांग्रसे छोड़ भाजपा पार्टी में गुए विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों को शुद्ध करने वाले राधिकामोहन महाराज ने गत दिवस भोपाल स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके निवास पर पहुंचकर अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राधिका मोहन महाराज से हुई चर्चा में उन्हें आगामी समय में बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त होने का आश्वासन भी दिया।

भोपाल से लौटकर शिवपुरी आए राधिका मोहन महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात हुई थी जिसमें उन्होंने प्रदेश संगठन में कुछ बदलाव होने के संकेते दिए है उन्होंने कहा कि तत्समय मप्र में हुए उप चनुाव के दौरान जब हमने एक-एक विधानसभा के उप चुनाव वाले क्षेत्रों को गंगाजल से छिड़काव कर लोगों को उन दल-बदलुओं के बारे में बताया था जो आज दल-बदलकर सत्ता सुख भोग रहे है। ऐसे में आने वाला समय अब इनका नहीं है और मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कमलनाथ सरकार आएगी इसे लेकर हमने विस्तृत चर्चा की। यहां बता दें कि यह कही राधिका मोहन महाराज है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की एक-एक विधानसभा के प्रत्याशी को उप चुनाव में विजयी बनाने को लेकर गंगाजल छिड़काव अभियान शुरू किया था जिसे स्वयं तत्समय के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस जिम्मेदारी के साथ राधिका मोहन महाराज को अंचलों में भेजा था कि वह लोगों को जागरूक करें और इन दलबदलुओं को सबक सिखाऐं। जिसमें कई विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस का पाला बदलकर भाजपा में गए नेताओं को पटखनी भी मिली और आज वह उसी भाजपा पार्टी में हाशिए पर नजर आते है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!