शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. इन्दार फीडर पर 29 जुलाई तथा 33 के.व्ही.भैंसाना, नोहरी, रोनाखेडी, जसराजपुर एवं सुभाषपुरा फीडर पर 30 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
29 जुलाई को इन्दार फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र इन्दार, रामगढ़ एवं मढ़वासा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 30 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी, नोहरी, रोनाखेड़ी, जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनवाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment