Press "Enter" to skip to content

दबंगों का तालाब पर कब्जा, कर रहे धान की खेती, ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार / Shivpuri News

शिवपुरी। नरवर के ग्राम जैतपुर में शासकीय तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। वाटर लेबल बना रहे इसलिए अल्पवर्षा के चलते तालाब का पानी रुकवाया गया था लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने पटवारी व प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर तालाब को खोदकर पानी निकाला जा रहा है और धान की फसल की जा रही है। मामले को लेकर पटवारी से लेकर एसडीएम तक शिकायत की गई लेकिन सभी ने गलत जानकारी भेजकर शिकायत को रफा-दफा कर दिया। दबंग होने के कारण सीधे तौर पर कोई भी ग्रामीण विरोध नहीं कर पा रहा है।

उपेंद्र पुत्र जगदीश भार्गव, पुरूषोत्तम शर्मा, नाथ्ज्ञूराम शर्मा, बृजेश शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, दिनेश शर्मा निवासी ग्राम जैतपुर, जनपद पंचायत नरवर ने शिकायत में बताया कि तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों ने शासकीय तालाब को सीमेंट, कंक्रीट से बंद कर कब्जा कर लिया है और फसल की जा रही है। मामले को लेकर पहले भी कई बार आवेदन दे चुका हूं लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उपेंद्र ने कलेक्टर से मामले में कार्रवाई कर तालाब को दबंगों से मुक्त कराने की मांग की है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: