Press "Enter" to skip to content

जिला कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती / Shivpuri News

शिवपुरी। आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले आईटी युग के प्रणेता भारत रत्न पूर्ब प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 77 वीं जयंती को जिला कांग्रेस ने ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया। इस अबसर गांधी आश्रम पर सुबह 11:30 बजे दिवंगत राजीव के चित्र पर माल्यार्पण करके सर्वधर्म प्रार्थना की गई और पौधारोपण किया गया तथा फल वितरित किए गए। इस मौके पर राजीव द्वारा किए गए विकास कार्य तथा उनके बलिदान के बारे में चर्चा की गई। अंत में जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने स्व. राजीव गांधी की शहादत को समर्पित करते हुये ‘ऐ मेरी जमीं अफसोस नहीं जो तेरे लिये सौ दर्द सहे, महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी ये रहे न रहे’ गीत गाया जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. श्रीप्रकाश शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी ब्लॉकों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किये गये कार्यक्रम में मोहित अग्रवाल, चन्द्रकान्त शर्मा, रघुराज रावत, जुगल किशोर मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, योगेश करारे, हरीश खटीक, शिवानी राठौर, संजय शर्मा, असीर बेग, अमर सिंह उदैया, विशाल वर्मा, सलीम खान, ललित सैन, बलवीर मिर्धा, ट्विंकल रजक, कमला किशन, राजेंद्र चौधरी, सत्यम नायक, बिटटू शर्मा आदि शामिल थे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!