Press "Enter" to skip to content

बदलते समय में भी फोटोग्राफरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : जेसीआई अध्यक्ष शशि शर्मा / Shivpuri News

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जेसीआई डायनमिक संस्था ने किया प्रेस फोटोग्राफरों का सम्मान

शिवपुरी-भले ही आज आधुनिक युग आ गया हो, भले ही मोबाईल हाथों में हो बाबजूद इसके फोटोग्राफरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, फोटोग्राफर की कला को कोई छीन नहीं सकता और इसे कोई अपनाना चाहे तो इसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है तभी वह एक सफल फोटोग्राफर बन सकता है और इस फोटोग्राफरी के माध्यम से वह स्वयं आत्मनर्भिर होकर अन्य लोगों को भी रोजगार के मुख्य द्वार खोलने का कार्य भी सकता है बशर्तें अपने हुनर को हुनरमंद बनाने के बाद उसे अन्य लोगों को भी आगे बढ़ाना चाहिए तभी यह फोटोग्राफरी का दिन सार्थक होगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनमिक संस्था की अध्यक्ष शशि शर्मा ने जो स्थानीय फिजीकल रोड़ स्थित रूपशी ब्यूटी पार्लर स्थित अपने संस्था कार्यालय पर आयोजित विश्व फोटोग्राफर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफरों के लिए आयोजित सम्मान समारोह के माध्यम से अन्य फोटोग्राफरों को संदेश देकर इस क्षेत्र को हुनरमंद बनाने का आह्वान कर रही थी। इस दौरान जेसीआई डायनमिक संस्था की सचिव श्रीमती किरण उप्पल भी मौजूद रही जिन्होंन भी इस विश्व फोटोग्राफर दिवस पर समस्त फोटोग्राफरों को बधाई देते हुए अपने इस क्षेत्र को और अधिक मूल्यवान बनाए रखने का आह्वान किया क्योंकि यही वह क्षेत्र है जहां से एक फोटोग्राफर के खींचे गए फोटो उसकी कला को दूर-दूर तक पहचान बनाते है। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर बृज दुबे एवं भूपेन्द्र नामदेव के साथ मोनू नामदेव, भैयाजीकाजी व राजू ग्वाल यादव का भी माल्यार्पण कर शॉल श्रीफल व उपहार भेट कर सम्मान किया गया। इस दौरान जेसीआई की आईपीपी डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, सीमा शिवहरे, ज्योति त्रिवेदी, साधना शर्मा, वर्षा जैन, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी और मीना दुबे, नीड ब्लड कॉल सुनीता भदौरिया, प्रयास कॉर्डिनेटर अनु मित्तल, विंग्स चेयरमैन साक्षी बंसल, निशा शर्मा, रेखा गुप्ता, रेखा कुलश्रेष्ठ, अमिता चौरसिया, अनिता मिश्रा, अंजलि शर्मा, ज्योति शर्मा, मणिका शर्मा, किरण हिण्डोलिया, नम्रता गौतम, पदमिनी ठाकुर, रश्मि गुप्ता, कल्पना गुप्ता, शिला दुबे, विनिता सिंह तोमर, छवि चतुर्वेदी, मोनिका तोमर, भारतीय पुराणिक, अंतिम जैन, लीला सोनी, नीतू बंसल, चेतना गुप्ता, मेघा, कविता अरोरा, अमिता चौरसिया व अनिता शिवहरे आदि शामिल रहे।

 

विश्व फोटोग्राफी दिवस : भाविप शाखा शिवपुरी ने किया हुनरमंद फोटोग्राफर का सम्मान

शिवपुरी-विश्व फोटोग्राफर दिवस के अवसर पर हुनरमंद फोटोग्राफर राजकुमार जाटव का समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा संस्था कार्यालय किड्जी अकादमी स्कूल परिसर में किया गया। इसके साथ ही प्रेस फोटोग्राफर भूपेन्द्र नामदेव व बृज दुबे का भी संस्था के द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर उनके कार्य को सराहते हुए सम्मान किया गया। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह व सचिव गणेश धाकड़ ने बताया कि विश्व फोटोग्राफर दिवस के अवसर पर वह हुनरमंद फोटोग्राफर जिन्होंने अपने कार्य से इस क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाई है ऐसी प्रतिभाओं में प्रेस फोटोग्राफरों भूपेन्द्र नामदेव, बृज दुबे के साथ राजकुमार जाटव भी शामिल है जिन्होंने अपने हुनर से अपने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है। ऐसे में विश्व फोटोग्राफरी दिवस के अवसर पर ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन देने का कार्य संस्था के द्वारा किया गया है जो कि भविष्य में आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह, शाखा सचिव गणेश धाकड़, अतुल सिंह, हेमंत ओझा, प्रगीत खेमारिया एवं अन्य शाखा सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने फोटोग्राफरों को आज के दिन की बधाई शुभकामनाऐं दी और उनका सम्मान किया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: