शिवपुरी। साहब…!मैनें एक आयशर ट्रेक्टर क्रय किया था। इस ट्रेक्टर पर चालक के रूप में रामनिवास लोधी पुत्र सुखलाल लोधी निवासी सलैया को रखा था। इस ट्रेक्टर को भाड़े से यही चलाता था लेकिन उक्त व्यक्ति ने मेरे ट्रेक्टर का गलत उपयोग करना चालू कर दिया और भाड़ा देने में भी परेशान करने लगा। और ट्रेक्टर अपने पास रख लिया। यह कहना था सूरज भान लोधी निवासी सलैया का जो अपनी शिकायत लेकर जनुसनवाई में आए थे।
सूरजभान का कहना था कि जब में ट्रेक्टर लेने पहुंचा तो देने से इंकार कर दिया और लड़ाई झगड़ा करने लगा। मामले की जानकारी अमोला थाने में दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उक्त चालक अपने 8-10 साथियों को लेकर मेरे घर आ गया और गाली-गलौंज कर घर के सामान की तोड़फोड़ कर दी। इसकी भी शिकायत थाने में की लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उक्त युवक से मुझे व परिवार को जान का खतरा है। अत: मामले में कार्रवाई कर ट्रेक्टर वापस दिलवाने व आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाएं।
Be First to Comment