-14 संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी 22 जुलाई से अपनी लम्बित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक ,उपयंत्री मनरेगा अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास मिशन, आजीविका मिशन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहित कुल 14 संगठन अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए जिससे जनपद से लेकर पंचायत तक सभी का कार्य ठप पड़े है। ग्राम पंचायत में मनरेगा एवम अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य बंद हो गए हैं एवम विभिन्न योजनाओं की प्रगति रुक गई है। आंदोलन में आगे बड़ते हुए दिनांक 24, 25 जुलाई को सांसद एवम विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा। दिनांक 26 जुलाई को जिला एवम जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त उपरांत रैली एवम उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक की मांगे पूरी नहीं होती।
Be First to Comment