विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर पहुंचे, पौधा भेंट कर किया सम्मान
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाजसेवी व सेवाभावी संगठन जानकी सेना संगठन के द्वारा छठवां विशाल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के निज निवास पर किया गया। यहां इस शिविर में 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और कोरोना कवच के रूप में उनका एएनएम अल्का श्रीवास्तव के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैंप के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र रघुवंशी विधायक, डॉ. संजय ऋषीश्वर टीकाकरण अधिकारी व मदद बैंक के सेवादार बृजेशसिंह तोमर मौजूद रहे जिन्होंने शिविर का शुभारंभ करने के साथ वैक्सीनेशन के कारण और प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉक्टरों एवं वरिष्ठ सदस्यों का अतिथियों द्वारा अभिनंदन जानकी सेना संगठन के द्वारा किया गया जिसमें मूल से डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय पीपुल्स केयर हॉस्पिटल, डॉ. एके पाराशर, डॉ. महेंद्र वर्मा वरदान हॉस्पिटल, राजकुमार शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र समाधिया, गजेंद्रसिंह यादव एडवोकेट, राजेश जैन, सत्येंद्र सिंह सेंगर, रमन अग्रवाल, कुक्कू भैया, शिवानी राठौर का सम्मान किया गया। यहां राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त अल्का श्रीवास्तव द्वारा सभी को वैक्सीन लगाई गई। संगठन के सभी उपस्थित मित्र सदस्यों का ह्रदय से अभिनंदन किया जिन्होंने वैक्सीन स्टाफ एवं व्यवस्था कार्य को विशेष सक्रिय जिम्मेदारी से निभाया।
Be First to Comment