शिवपुरी। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी., शिवपुरी द्वारा शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।
राजीव लोचन शुक्ल, उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई। दौड़ दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. के मुख्य गेट से शुरु होकर झॉसी चौराहा, आईटीआई चौराहा, फैमिली गेट से होते हुये वापिस दूरसंचार वाहिनी परेड़ ग्राउण्ड में संपन्न हुई। इस दौड़ के दौरान बैनर/पोस्टर के द्वारा आमजन को फिट रहने हेतु जागरुक किया। इस दौड़ में दूरसंचार वाहिनी के हिमवीर जवानों, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के स्वंयसेवक छात्र-छात्राओं, सरकारी पी.जी. कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, हैप्पी-डे स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इस दौरान डॉ. एस. एस. खण्डेलवाल (जिला समन्वयक एनएसएस), प्रो. रेनू राय, प्रो. पल्लवी शर्मा, प्रो. ज्योत्सना सक्सेना, डॉ. अशोक अग्रवाल, श्री प्रेम चन्द (स.से./अभि.), सुरेखा पाठक, साक्षी गोयल (एनएसएस) मौजूद रहे।
श्री राजीव लोचन शुक्ल, उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी ने कहा कि हम स्वस्थ्य और ऊर्जावान तभी बनेंगे, जब हम फिट रहेंगे। फिटनेस के लिए मोर्निग वॉक/दौड़ जरुरी है। साथ ही शिवपुरी के लोगों से अनुरोध किया, कि फिट इण्डिया रन जोकि आगे भी 02 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है, उनमें आगे आये और भाग लें। डीआईजी राजीव लोचन शुक्ल ने बच्चों का उत्साह देखकर खुशी जाहिर की।
Be First to Comment