शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. शिवपुरी द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 10 अगस्त को राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में श्रीमती इंदिरा गॉधी शासकीय कन्या महाविद्यालय, शिवपुरी (म.प्र.) के परिसर में 250 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्र-छात्राओं द्वारा राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी का तिलक लगाकर तालियों से स्वागत किया।
वृक्षारोपण का शुभारम्भ प्रो. ज्योत्सना सक्सेना, प्रो. रेनू राय (एनएसएस) द्वारा राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक की उपस्थिति में किया गया। पौधारोपण के दौरान डॉ. एनके जैन (प्राचार्य), डॉ. एसएस खण्डेलवाल (जिला समन्वयक एनएसएस), प्रो. अनीता जैन, प्रो. प्रदीप भार्गव, प्रो. मनोज जैन, प्रो. अनीता, संजीव बंजल (पत्रकार) साक्षी गोयल (एनएसएस), डॉ. अशोक अग्रवाल वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, प्रेमचन्द (स.से./अभियन्ता), श्रीमती इंदिरा गॉधी शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं दूरसंचार वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के दौरान राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने संदेश दिया कि सभी के मन में हरित शिवपुरी की भावना होनी चाहिए साथ ही कहा कि शहर को हरित शिवपुरी बनाने के लिए विगत कुछ दिनों से शहर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया है एवं खुशी जाहिर की, कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मन से वृक्षारोपण किया गया।
Be First to Comment