शिवपुरी। शहर के टेकरी बाजार पर दो पक्षों में पुराने लेनदेन को लेकर रविवार शाम फिर से झगड़ा हो गया। तीन दिन पहले ही दोेनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एक पक्ष से पवन जैन, ओमी जैन और दूसरे पक्ष के मोनू भगवती उर्फ सुनील अग्रवाल एक अन्य व्यक्ति रविवार की देर शाम टेकरी बाजार में झगड़ते हुए कोतवाली तक पहुंचे। तीन दिन पहले ही दोनों पक्षों पर मारपीट की क्रॉस कायमी हुई है। टीआई बादामसिंह जैसे ही कोतवाली पहुंचे, भीड़ देखकर अचंभित रह गए। पहले लोगों को भगाया और पूरा मामला समझा। फिर दोनों पक्षों को बैठा लिया। फिर 1-1 लाख रुपए के बाउंड ओवर भरवाकर छोड़ दिया।
Be First to Comment