शिवपुरी। कहते हैं मन में जज्बा और कुछ करने का जुनून सिर पर सवार हो तो फिर दुनिया की हर मंजिल छोटी लगने लगती है ऐसा ही एक साहस दिखाया है हिमाचल प्रदेश के नवयुवक 23 वर्षीय हितेश सोनी ने, जो हिमाचल प्रदेश से पैदल चलकर कन्याकुमारी जाने का प्रण लेकर चला है और उसने यह प्रण 100 दिन में पूरा करने का भी मन में ठाना है। हितेश पिछले 41 दिन से लगातार चलकर विगत दिवस शिवपुरी पहुंचा वहां पहुंचने पर जहां एक निजी होटल में उसके सोशल साइट से फ्रेंड बने सत्यम शर्मा ने उनके ठहरने की व्यवस्था कराई जहां पर सुबह से शाम तक मिलने वालों की भीड़ लगी रही। हितेश के चाहने वालों की दीवानगी इसी बात से देखी जा सकती है कि शिवपुरी से 50 किलोमीटर दूर करैरा के पास से पैदल चलकर आयुष नाम का युवक जो हितेश को अपना आदर्श मानता है उससे मिलने पहुंचा और उसके साथ पदयात्रा करने हेतु आग्रह किया लेकिन हितेश ने इस हेतु मना कर दिया आयुष शिवपुरी में प्रवेश करते ही हितेश के साथ पदयात्रा करते हुए अस्पताल चौराहे पर स्थित होटल पर पहुंचा जहां पर सोशल साइट के माध्यम से बहुत कम समय में अपनी फॉलोअर्स लिस्ट बढ़ाने वाले हितेश के चाहने वालों की लाइन लगी रही। हितेश को उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ अपने साथ लेकर आ रहे थे और सभी के आग्रह पर हितेश ने शिवपुरी में दो दिन बिताने का अपना मन भी बनाया है। इस दौरान वह कुछ बेहतरीन आर्किटेक्चर वाले स्मारक या प्राकृतिक स्थलो को देखना चाहता है।

हिमाचल प्रदेश से पैदल चलकर 41 दिन में शिवपुरी पहुंचा हितेश 100 दिन में कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य, शिवपुरी में अपने फेसबुक फ्रेंड के यहां रूका / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पोहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उपसिल में सरपंच पद हेतु शांति पूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न / Shivpuri News
- शिवपुरी के वार्ड 13 में सड़क के नाम पर सिर्फ वादे, 22 माह से जलभराव और बिजली के खतरे में जी रहे लोग / Shivpuri News
- शिवपुरी में स्कूल के पास शराब दुकान का संचालन: ग्रामीणों ने की कलेक्टर से बंद कराने की मांग / Shivpuri News
- विद्यार्थियों ने प्राचीन पत्थर की घड़ी के साथ-साथ संग्रहालय का भी किया अवलोकन, सुरवाया गढ़ी का किया भ्रमण / Shivpuri News
- 65 बीघा वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई, वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई / Shivpuri News<br>
Be First to Comment