शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां पुराने विवाद के चलते एक युवक पर सरेराह वके से हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्त कराया गया है।
फरियादी हरवंश पुत्र दयाराम जाटव 11 वर्ष िनवासी िफल्टर रोड करैरा ने बताया िक उसके पड़ोस में रहने वाले छोटू खटीक व भूपेंद्र खटीक पुत्र रामसेवक खटीक ने मेरे भाई पर चारी का झूठा इल्जाम लगा रहे थ्ज्ञे। इस बात को लेकर 15 दिन पूर्व विवाद हुआ था। 2 सितंबर को शाम 5 बजे की बात है जब वह जा रहा था तभी वहां पर छोटू आर भूपेंद्र खटीक आए और पुराने विवाद को लेकर झगड़ने लगे। तभी भूपेंद्र खटीक ने पकड़ लिया और छोटू ने जान से मारने की नियत से गर्दन पर बके से हमला कर दिया और जान स मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना में घायल को इलाज के लिए करैरा असपताल में भर्ती कराया और मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment