शिवपुरी। ग्राम पंचायत पीरोंठ में खाद्यान्न की दुकान संचालित करने वाले संचालक देवेंद्र यादव ने अपनी मनमानी के चलते दो माह का राशन वितरण नहीं किया है। जब राशन मांगा जाता है तो अभद्रता कर मारपीट तक कर दी जाती है। मामले को लेकर ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट आए और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीण जितेंद्र, जसमन, सिरनाम, सुनीता, कैलाश, सीताराम, बृजेश, इमरत, कल्ला, मुन्ना, मुनेश आदि ने बताया कि बदरवास में खाद्यान्न दुकान संचालक 2 माह अप्रैल एवं जुलाई माह का राशन वितरण नहीं किया है। जब राशन के संबंध में बात की जाती है तो संचालक देवेंद्र यादव राशन न आने की बात कहता है जबकि अन्य ग्रामों में अप्रैल एवं जुलाई का राशन वितरण हो चुका है। इसके साथ ही दुकान संचालक राशन मांगने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है और भगा दिया जाता है। ग्रमीणों का कहना है कि संचालक द्वारा राशन की कालाबाजारी की जा रही है इसी कारण से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।
Be First to Comment