शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के तहत सतनबाडाकला निवासी एक युवक के घर से बीती रात चोरों ने करीब दो लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी गए माल में कुछ नकदी भी शामिल है। घटना के दौरान परिजन घर में ही सो रहे थे उनको चोरों की आमद की भनक तक नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार बृजेश चौधरी पने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। बीती रात अज्ञात चोर घर में पीछे की तरफ से घुसे और जिस कमरे में अलमारी रखी थी उसमें जाकर अलमारी का ताला तोड़कर 3 सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, वाली, टोक्स, बिछिया, पायलें, नकदी 10 हजार रुपए सहित करीब दो लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment