शिवपुरी। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन व बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को आबकारी अधिकारी वीरेंद्रसिंह धाकड़ को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ पिकअप वाहन ग्वालियर की ओर जा रहा है। जिस पर आबकारी अधिकारी ने वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जहां टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताएगए स्थान पर दबिश दी और पिकअप वाहन को जब्त किया। जांच-पड़ताल की तो पिकअप के अंदर कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब की बोतले रखी हुई थी। जब्त की गई शरबा की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है वहीं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
वाहन में इन कंपनियों की मिली शरा
पकड़े गए वाहन में अंग्रेजी मदिरा गोवा 42 पेटी, 8 पीएम 12 पेटी, मेजिक मूवमेंट 2 पेटी, ऑफिसर च्वाइस 3 पेटी, आईबी 16 पेटी, व्हाइट मिसचीफ वोदका 03 पेटी, रॉयल स्टैग 12 पेटी, रॉयल चैलेंज 7 पेटी, ब्लेंडर प्राइड 3 पेटी, एमडी 25 पेटी, कुल 125 पेटी कीमत 90 हजार रुपए एवं एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए कुल कीमत 15 लाख रुपए जब्त की गई।
Be First to Comment