शिवपुरी। साहब…! सविता कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने उसे लोन दिलाने का लालच दिया और जान-पहचान बढ़ाई। इसके बाद उसने कई बार बलात्कार किया और अश्लील फोटो भी खींच लिए। जब शिकायत की बात कही तो उक्त युवक ने फोटो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। यह कहना था मडोरीपुरा थाना करैरा की रहने वाली महिला का जो जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आई थी।
महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया कि आज से लगभग 1 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मोनू कडेरे से हुई थी। मोनू एक फायनेंस कंपनी सविता में काम करता था। उसने मुझे लोन दिलाने का लालच दिया और अक्सर घर आने-जाने लगा और जान-पहचान बढ़ाई। इसी दौरान मोनू ने कहा कि तुम्हारा पति शराब पीता है हमारे साथ रहाे हर आराम मिलेगा। जिस पर वह मोनू की बातों में आ गई। इस दौरान रविवार को मोनू ने उसे ऑफिस बुलाया और उसके साथ गलत काम किया। जब महिला ने शिकायत की बात कही तो मोनू ने कहा कि उसने अश्लील फोटो खींच लिए हैं अगर किसी को बताया तो उसे वायरल कर देगा। इस तरह उक्त युवक ने कई बार गलत काम किया। इसी दौरान समूह से मुझे 50 हजार का लोन मंजूर हुआ जिस पर मोनू ने उधार के नाम पर 50 हजार रुपए धमकी देकर ले लिए। जब वापस मांगे तो फोन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। कई बार प्रयास करने के बाद उसने फोन उठाया और कहा कि अपने रुपए वापस ले जाओ जिस पर उसने 29 हजार रुपए वापस कर दिए। महिला ने जब कहा कि उसे अपने साथ रख ले तो मोनू ने मना कर दिया। शिकायत में महिला ने बताया कि उसे पति ने घर से बाहर निकाल दिया है उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उसका जीवन पूरी तरह बर्वाद हो गया है। ऐसे में वह कहां जाए। मामले में महिला ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment