शिवपुरी। अमोलपठा चौकी क्षेत्र के जयरावन गांव में 10 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक राहुल (10) पुत्र गोपाल बघेल निवासी जयरावन ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि राहुल सोमवार की शाम 5 बजे घर से निकला था। रात 8 बजे तक घर नहीं लौटा तो ढूंढने निकले। खेत पर पहुंचे तो आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। कुएँ की रस्सी से राहुल ने फांसी का फंदा बनाया था। आत्महत्या की अभी वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने मंगलवार को पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment