खनियाधाना के मुसाहिब मोहल्ला में युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला
युवक के शरीर जगह-जगह चोटो के निशान व सिर पर गहरी चोट
युवक आया था न्यायालय की तारीख पर राजीनामा करने के लिए
मामला खनियाधाना तहसील के मुसाहिब मोहल्ला का है जहां आज सुबह एक युवक अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा खनियाधाना थाना को की गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर जांच प्रारंभ कर दी मामले की जानकारी लेने पर पता चला है कि युवक अपने भाई के साथ इंदौर में मजदूरी करता है व एक दिन पहले ही खनियाधाना न्यायालय की एक तारीख पर अपने घर खनियाधाना आया हुआ था आसपास के लोगों ने यह भी बताया की रात में युवक की किसी के साथ बहस भी हुई थी व झगडा हुआ था फिलहाल खनियाधाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है वा मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी हैं
Be First to Comment