Press "Enter" to skip to content

नई-नवेली दुल्हन, पति को सोता छोड़ हुई लापता / Dinara News

दिनारा। शादी के दसवें दिन दुल्हन अपनी ससुराल से रात 12 बजे लापता हो गई है। परिजन ने ढूंढ़ने के बाद भी पता नहीं चला तो दिनारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कर दी है। नीलम (19) पत्नी अंकित यादव निवासी ग्राम कुम्हरौआ सोमवार-मंगलवार की रात 12 बजे से लापता हो गई। परिजन ने मंगलवार को दिनारा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दतिया के गोपालपुरा गांव की रहने वाली नीलम यादव की 17 जुलाई को अंकित यादव से शादी हुई थी। शादी के बाद नीलम मायके चली गई थी और 24 जुलाई को ससुर दूसरी बार लेकर आए थे। 26 जुलाई की रात 12 बजे पति अंकित की आंख खुली तो पत्नी नीलम गायब थी। परिजन को सूचना दी और उसके मायके में भी फोन करके पूछा। जब कहीं सुराग नहीं लगा तो थाने आकर सूचना दी।

More from DinaraMore posts in Dinara »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!