Press "Enter" to skip to content

नदी-तालाब के पास गए तो लग जाएगी धारा 144 / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले, तालाब, पुल-पुलिया ओवरफ्लो हो गए। इसी को देखते हुए प्रशासन ने धरा 144 लगा दी है। यहां कलेक्टर ने आदेश जारी किए कि वर्तमान परिस्थति को देखने हुए धारा 144 लगाना जरूरी हो गया। इसके तहत नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थानों पर जल स्तर लगातार वृद्धि होने से बाढ़-आपदा की िस्थति निर्मित हो चुक है। उक्त िस्थति में जलीय स्थलों पर पर्यटकों की मौजूदगी होने की दशा में किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस कारण किसी भी प्रकार की जनहानि एवं इस प्रकार की किसी अन्य विषम परिस्थति से बचने के लिए जिला शिवपुरी में सभी जलीय स्थलों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। अगर कोई इन आदेशाें का उल्लंघन करता है तो उस पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!