शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत चिंंगारा होटल के सामने िस्थत गोदाम के मालिक को कुछ लोगों ने डरा-धमकाकर 16 लाख रुपए की मांग की। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवेंद्रसिंह पुत्र राजारामसिंह रघुवंशी 52 वर्ष निवासी शंकर कॉलोनी ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने गोदाम पर था तभी वहां दीवानसिंह, गोलू, सुशीला परिहार निवासी शिवपुरी आए व मुझे घेर लिया। उक्त लोगों द्वारा 15 लाख रुपए की मांग की जिसे मैंने देने से मना कर दिया, जिस पर आरोपितों ने गाली-गलौंज कर कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे। घटना के बाद युवक थाने आया और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment