बैराड़। नगर में चूहे मारने की दवा पीकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी। जांच के बाद पुलिस ने पति, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक विवाहिता पुष्पा बाथम पत्नी रामप्रकाश बाथम निवासी बैराड़ ने 6 अगस्त को चूहे मारने वाला जहर खा लिया था। पति इलाज कराने जेएएच ग्वालियर ले गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग डायरी आने के बाद पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने जांच की। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पुष्पा से दहेज में 1 लाख रुपए की मांग कर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था इसलिए उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पति रामप्रकाश, ससुर बाबूलाल एवं ननद कृष्णा बाथम के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Be First to Comment