Press "Enter" to skip to content

ढावा संचालक ने की कर्मचारी की हाथ-पैर बांधकर की मारपीट, वीडियो भी किया वायरल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर / Shivpuri News

शिवपुरी|अमाेला थाना क्षेत्र के बरौदी गांव में ढाबे वाले एक युवक परमानंद प्रजापति निवासी बरौदी को शनिवार की सुबह 9 से 10 बजे के दरम्यान तीन युवक घर से अपने संग ले गए। परमानंद का कहना है कि बरौदी रोड पर ढाबा संचालित करने वाले राजकुमार लोधी, अवधेश लोधी और अजय लोधी उस पर कच्ची शराब चोरी करने का आरोप लगाने लगे। शराब चोरी से मना करने पर भी नहीं माने और रस्सी से दोनों पैर बांध दिए। इसके बाद सी ड्रिल पर पैर रखकर तलबों में डंडे मारना शुरू कर दिया। चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और इन्हीं में से किसी ने उसकी वीडियो भी बना ली। पूरे गांव में चोरी के मामले में बदनाम करने की धमकी भी देते रहे। एक एक घंटे तक तीनों ने उसकी मारपीट की। वहीं दूसरी कहानी यह निकलकर सामने आ रही है कि युवक राजकुमार लोधी के यहां काम करता था। यहां परमानंद उनकी शराब अक्सर चुराकर पी जाता था जिस पर ढावा संचालक ने उसे पकड़ लिया और उसकी मारपीट कर वीडियो वायरल कर दिया। मामले में पुलिस तत्काल युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!