शिवपुरी। साहब…! पति की मौत के बाद देवर व ससुर आए दिन गाली-गलौंज करते रहते हैं और मुझे व मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हम मुश्किल से चक्की चलाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। मामले में कार्रवाई की जाए। यह कहना था खतौरा निवासी महिला सुनीता पत्नी स्व. महेश लोधी का थाना प्रभारी इंदार से जो अपने देवर व ससुर की शिकायत करने आई हुई थी।
सुनीता ने बताया कि उसके पति की मौत 7 साल पहले हो गई। जिसके बाद वह चक्की व मकान किराए से अपना जीवन गुजर बसर बच्चे विजय के साथ कर रही हैं। बीते रोज देवर अरविंद सेनी व ससुर बैजनाथ सोनी आए और गाली-गलौंज कर झूठे केस में फसवाने की धमकी देने लगे। जैसे-तैसे मामले को टाला लेकिन अगले दिन जब मेरा पुत्र चक्की पर गया तो अरविंद फिर आ गया और गाली-गलौंज कर जान से मरने की धमकी देने लगा और दुकान व मकान खाली करने की बात कहीं। वहीं किराएदार भी हमें किराया नहीं दे रहे हैं पूछने पर कहा जाता है कि उनके देवर ने मना कर रहा है। मामले में कार्रवाई की जाए।
Be First to Comment