शिवपुरी। अब डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा आम जनमानस को मिलेगी। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा अभी तक गांव और शहरों में लोगों को अपनी सुविधा दे रहे थे। इसी क्रम में अब राज्य के सभी पोस्ट ऑफिसों के माध्यम से भी आमजन को सीएससी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी। जिसके लिए राज्य के सभी जिलों के चयनित पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे दी गई है जिसमें लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम लाइव ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि डिजिटल सेवा पोर्टल की सेवा और डाकघरों से भी आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई है। तब डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध निर्वाचन सेवा, बिजली बिल, कलेक्शन लेबर, पंजीकरण जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन सेवा के अंतर्गत श्रम योगी मानधन, किसान मानधन, नेशनल पेंशन योजना, व्यापारी मानधन योजना, एंप्लॉयमेंट सेवा गवर्नमेंट, टिकट, बैंकिंग, बीमा, आइटीआर रिटर्न सेवा अब एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।
Be First to Comment