– चांदपाठा झील में पर्यटक एक और नई जलपरी से नौकायन कर सकेंगे
– पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जाएगी नई बोट
शिवपुरी 14 सितंबर –
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थित चांदपाठा झील में नौकायन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा एक और नई बोट जलपरी लाई जा रही है।अगले महीने तक यह जलपरी आ जाएगी। जो चांदपाठा में पर्यटकों को नौकायन कराएगी। इस नई नौकायन जलपरी में 20 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और वर्तमान में कोरोना संकट के बीच आधे लोगों को यानि 10 से 12 लोगों को इस बोट में बिठाया जाएगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में चांदपाठा झील में एक जलपरी और एक स्पीड बोट चलाई जा रही है लेकिन अब बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए यहां पर एक और नई जलपरी (बोट) लाई जा रही है जिससे पर्यटकों को नौकायन में सुविधा होगी।
दो जलपरी हो जाएंगी-
शिवपुरी स्थित होटल टूरिस्ट विलेज के मैनेजर और बोट क्लब प्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि अगले महीने तक यह जलपरी आ जाएगी। आने वाले समय में चांदपाठा झील में दो जलपरी हो जाएंगी। दो बोट हो जाने से अब यहां आने वाले पर्यटकों को नौकायन में सुविधा मिलेगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल-
शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान, चांदपाठा झील, भदैया कुंड, सिंधिया घराने की छत्रियां सहित अन्य कई आकर्षक पर्यटन स्थल मौजूद हैं। अब चांदपाठा झील में नई बोट जलपरी के जरिए ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को यहां पर लाना पर्यटन विभाग का उद्देश्य है।
Be First to Comment