भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा मनाया जा रहा संस्कृति सप्ताह
शिवपुरी- संस्कृति की रक्षा को लेकर और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जाता है। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह व संस्कृति सप्ताह संयोजिका श्रीमती दीपिका सक्सैना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति सप्ताह के तहत वर्तमान समय में भी कोविड-19 के मद्देनजर अधिकांश संस्कृति सप्ताह के सभी कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किए जा रहा है। जिसमें गत दिवस युगल डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति की थीम पर आयोजित इस युगल डांस में संस्था के पदाधिकारियों ने सिंगल डबल डांस की रोचक प्रस्तुतियां दी। इस ऑनलाईन संस्कृति सप्ताह के डांस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को छांटा गया जिसमें परिणाम निकलने पर विजेताओ को उनके पास पहुंचकर पुरूस्कृत भी किया गया।
इस युगल डांस प्रतियोगिता में परिषद सदस्यों ने लोकगीत अथवा क्षेत्रीय गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान राशि मित्तल व पारखी, द्वितीय स्थान निभी गर्ग व आर्ची गर्ग, तृतीय सानवी ओझा व कुसुम ओझा रहीं। इन सभी प्रतिभागियों को विजयी रूप में पुरूसकृत करते हुए उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। ऑनलाईन संस्कृति सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संस्था पदाधिकारी अध्यक्ष अनीता सिंह, सचिव गणेश धाकड़, कोषाध्यक्ष राजकुमार बिंदल, महिला संयोजिका दीपिका सक्सेना पूर्ण रू से लगी हुई है। आगामी समय में प्रांतीय वेशभूषा डे्रस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाईन किया जाएगा जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
Be First to Comment