महिला पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी के युवा लेंगे भाग
दिल्ली में 29 से 31 मार्च को होगा आयोजन
शिवपुरी-दिल्ली में 29 से 31 मार्च तक महिला पुरुष बॉडी बिल्डिंग का आयोजन ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा हैं,जिसमें देश भर के बॉडी बिल्डर शामिल होंगे।इसी क्रम में शिवपुरी के कई बॉडी बिल्डर युवा भी 28 को दिल्ली रवाना होंगे।
बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मोनू शाक्य ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान परुष प्रतियोगिता 55किलो से 90किलो वजन के पतियोगियो के बीच अलग-अलग कई बर्गों में खेली जायेगी,और वहीं महिला प्रतियोगियों का प्रदर्शन एक बर्ग में होगा।विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Be First to Comment