कहा आओ बनायें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का डिजीटल इंडिया
स्मार्ट फोन वितरण समारोह में विद्यार्थियों को दिए चुनौतियों से निपटकर नया भारत बनाने के टिप्स

शिवपुरी।
विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार नि:शुल्क रूप से स्मार्ट फोन इसलिए
वितरण कर रही है ताकि इसका उपयोग कर इंटरनेट के माध्यम से वह ज्ञान की
खिड़की खोल सकें और नए भारत को बनाने में अपना योगदान दे सकें। उक्त उदगार
प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने मानस भवन
में शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय
गल्र्स कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क स्मार्र्ट
फोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किए। कार्र्यक्रम के
मंचासीन अतिथियों में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, विधायक प्रहलाद भारती,
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू
बाथम, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, ओमप्रकाश शर्मा गुरू और पूर्र्व
विधायक माखन लाल राठौर आदि शामिल थे।
कार्र्यक्रम में यशोधरा राजे
सिंधिया ने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि यह उनके लिए बहुत खुशी का अवसर है
कि मैं आने बाली पीढ़ी से मिल रहीं हूं। देश को विकास के पथ पर ले जाने और
न्यू इंडिया बनाने की युवा पीढ़ी पर महती जिम्मेदारी है। स्मार्ट फोन
वितरण करने का एक उद्देश्य यह भी है कि आप सब प्रधानमंत्री मोदी की तरह
स्मार्ट बन सकें और समस्याओं को फेस करने और उन पर काबू पाने में आप सफलता
हासिल कर सकें। यशोधरा राजे ने कहा कि मैं महिला हूं इसके बाद भी समस्याओं
से मैं कभी पराजित नहीं हुई और कांटों भरे रास्ते को हमेशा मैंने साफ किया
है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से मैं और शिवपुरी
समस्याओं से जूझ रही थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक होने वाला है। जीर्र्णशीर्र्ण
सड़कें बनना शुरू हो गई हैं और मड़ीखेड़ा का पानी भी इस साल आ जायेगा। मैं
चाहती हूं कि बड़े-बड़े लोग शिवपुरी आयें और यहां की खूबसूरती को देखें और
हम भी अपने आतिथ्य धर्म का पालन करते हुए उनका सम्मान एवं स्वागत करें। इसी
कड़ी में आज देश की विख्यात गायिका अल्का याज्ञनिक शिवपुरी आ रहीं हैं और
वह शिवपुरी महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। हमारा दायित्व है कि न
केवल उन्हें सुनें बल्कि उनका सम्मान भी करें ताकि शिवपुरी की उत्कृष्ट छवि
उनके माध्यम से पूरे देश में दृष्टिगोचर हो। प्रारंभ में महाविद्यालय के
प्राचार्यद्वय एसएस कुर्रेशी और मंजूला शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का
माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। स्वागत भाषण प्राचार्य कुर्र्रेशी ने दिया
जबकि गल्र्र्स कॉलेज की प्राचार्र्या श्रीमती मंजूला शर्मा ने आभार व्यक्त
किया।
Be First to Comment